लॉकडाउन के बीच अपने पुराने दौर को याद कर रहे संगठन और खिलाड़ी

लॉकडाउन के बीच अपने पुराने दौर को याद कर रहे संगठन और खिलाड़ी
नई दिल्ली, कोविड- 19 के घातक वायरस ने पूरी दुनिया को थामकर रख दिया है। दुनिया भर में लॉकडाउन की स्थिति है और इसके चलते क्रिकेट समेत तमाम खेल गतिविधियों पर भी विराम लगा है। ऐसे में सभी खेल संगठन और खिलाड़ी अपने पुराने दौर को याद कर रहे हैं। ऐसा ही एक 15 साल पुराना लम्हा एमएस धोनी की आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने शेयर किया है। सीएसके ने अपने टि्वटर अकाउंट पर 15 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है, 2005 की यह तस्वीर तब की है, जब आईपीएल या टी20 क्रिकेट की शुरुआत भी नहीं हुई थी। धोनी के साथ इस तस्वीर में टीम इंडिया के 5 अन्य खिलाड़ी शामिल हैं, इनमें से कई चेहरे तो वक्त के साथ इतने धुंधले हो गए हैं कि फैन्स को उन्हें पहचानने में दिमाग पर जोर डालना पड़ रहा है, जबकि कुछ फेमस चेहरों को वह पलक झपकते ही पहचान बैठे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सीएसके ने कैप्शन में लिखा, 'येलो की शुरुआत होने से पहले मैन इन ब्लू और यह तस्वीर गोल्ड है।' सीएसके ने बताया कि यह तस्वीर श्रीलंका में साल 2005 में खींची गई। इस तस्वीर में बाएं ओर से शुरू करें तो सबसे पहले हरभजन सिंह दिखाई दे रहे हैं इसके बाद वेणुगोपाल राव, लक्ष्मीपति बालाजी, सुरेश रैना, एमएस धोनी और सबसे दाईं ओर जयप्रकाश यादव हैं। फैन्स को यह पुरानी तस्वीर खूब रास आ रही है और वे इस पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।