प्रो कबड्डी लीग: जीत की पटरी पर लौटी जयपुर, हरियाणा को हराया

प्रो कबड्डी लीग: जीत की पटरी पर लौटी जयपुर, हरियाणा को हराया

ग्रेटर नोएडा
लगातार चार मैचों में शिकस्त खाने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत की पटरी पर लौटते हुए यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से हरा दिया। जयपुर की 7 मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके 12 अंक हैं। हालांकि टीम अभी भी अंक तालिका में जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। हरियाणा को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह 17 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम यहां शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में पहले हाफ में 18-20 से पीछे थी। हालांकि टीम ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए 38-32 से मैच जीत लिया। विजेता जयपुर की ओर से दीपक हुड्डा ने 12, सेल्वाकमणी, मोहित छिल्लर और नितिन रावल ने चार-चार अंक लिए। टीम ने रेड से 21, टैकल से 12, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 10 और मोनू गोयत ने चार अंक बटोरे। टीम ने रेड से 22, टैकल से सात, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिए।