नई दिल्ली, भारतीय शटलर पीवी सिंधु को स्विस ओपन 2021 में टॉप सीड कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते पीवी सिंधु को अब सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा। वूमेंस सिंगल मुकाबले के फाइनल में कैरोलिना से सिंधु को 12-21 और 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी कैरोलिना स्पेन की हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में धमाकेदार तरीके से प्रदर्शन किया था जहां पर उन्होंने दो थाईलैंड ओपन जीते थे, जबकि वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में भी में पहुंची थी।
खेती-किसानी और गांव की महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें लिंक...
उनको भारत की पीवी सिंधु, जो दुनिया की नंबर 7 खिलाड़ी है, के खिलाफ जीत हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। पहले गेम से ही कैरोलिना ने आक्रमक रवैया अपनाते हुए पहला अंक जीत लिया।
इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी का गेम टिपिकल आक्रामकता के इर्द-गिर्द ही घूमता है। इसी बीच गेम थोड़ा दिलचस्प चलता रहा और पीवी सिंधु ने भी लगातार 3 अंक जीते और इसको 6-4 कर दिया। हालांकि बाद में मैं कैरोलिना ने लगातार पांच अंक जीते और यह 11-8 हो गया।
आशीष नेहरा के साथ ऋषभ पंत की पुरानी फोटो वायरल, कोहली की तस्वीर से हो रही है तुलना यहां से कैरोलिना ने सिंधु को कोई छूट नहीं दी क्योंकि वह 15-8 की लीड ले चुकी थी और उन्होंने कुछ बेहतरीन ड्रॉप्स और पावरफुल स्मैश किए।
सिंधु ने भी कुछ बेहतरीन एग्जीक्यूशन करते हुए 15-9 तक पॉइंट को ले गईं। बाद में कैरोलिना गलती करी जिसके चलते भारतीय को 15-10 करने का मौका मिल गया। हालांकि यह प्रदर्शन सिंधु के लिए काफी नहीं था, भले ही उन्होंने बाद में 2 अंक और जुटाए लेकिन कैरोलिना की क्लास के सामने उनकी एक नहीं चली और यह गेम सिंधु 12-21 से हार गईं।
कैरोलिने दूसरा गेम भी वहीं से शुरू किया जहां से पहला छोड़ा था। दूसरे गेम में कैरोलिना सिंधु के ऊपर इतनी हावी थीं कि सिंधु पहला पॉइंट इस गेम का छठा पॉइंट था। इस गेम में सिंधु कैरोलिना के सामने पस्त स्थिति में थी और उन्होंने 5-21 से यह मुकाबला गंवा दिया।
इस हार के बावजूद सिंधु फाइनल में पहुंची हैं जिसके चलते टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के उनके चांस अभी मौजूद रहते हैं क्योंकि 15 जून से पहले तक स्विस ओपन, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट जैसे टूर्नामेंट होने हैं जो कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन में काउंट होंगे।