RJD की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए तेजस्वी, अपनी ही पार्टी के नेताओं ने कसा तंज

RJD की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए तेजस्वी, अपनी ही पार्टी के नेताओं ने कसा तंज

 
पटना

 शुक्रवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई। तेजस्वी यादव के इस बैठक में शामिल होने की बात कही जा रही थी लेकिन वह नहीं पहुंचे। शनिवार को भी राजद की यह बैठक जारी रहेगी।

बैठक के संबंध में पूछे जाने पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि सभी विधायकों को 15 हजार सदस्य बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों की ओर से बीस से तीस हजार सदस्य बनाए जाने का आश्वासन दिया गया है।

तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर पूछे जाने पर वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जब सीएम पद का शपथ होगा, तब तेजस्वी यादव की खोज होगी। वहीं राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं उनके न होने पर फर्क तो पड़ता ही है।

बैठक में तेजस्वी के उपस्थिति न होने पर नेता अब्दुल गफूर ने कहा कि उनके आने या नहीं आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, पार्टी चलती रहेगी। वहीं, राहुल तिवारी ने कहा कि हम लोगों ने राजद और लालटेन का झंडा थामा है। हमारे नेता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी हैं।