brijesh chouhan
उज्जैन। छिंदवाडा मध्य प्रदेष से सांसद एवं मध्यप्रदेष कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेष्वर का पूजन-अभिषेक किया।

पूजन अभिषेक पुरोहित पं.शैलेन्द्र शर्मा, पं.पीयूष चतुर्वेदी आदि ने संपन्न कराया।

श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड द्वारा श्री कमलनाथ जी का भगवान महाकाल के आषिर्वाद स्वरूप दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट किया गया।

इस दौरान मंदिर समिति की उपप्रषासक श्रीमती प्रीति चैहान, सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित व श्री आर.के. तिवारी, पूर्व सांसद श्री प्रेमचंद गुड्डू, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, जिलापंचायत अध्यक्ष श्री महेष परमार, श्रीमती माया राजेष त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। 
