अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधी रात में तीन रॉकेट दागे जाने से खलबली

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधी रात में तीन रॉकेट दागे जाने से खलबली

बगदाद
इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे जाने से खलबली मच गई है। इराकी सेना ने कहा कि यह हमला आधी रात के आसपास हुआ। सेना ने बताया कि तीन रॉकेटों में से एक अबू गरीब जेल के पास, दूसरा आतंकवाद-रोधी अकादमी के पास एक खाली क्षेत्र में और तीसरा एक इराकी सैन्य अड्डे के पास गिरा।

बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर आठ मिसाइलें दागी गईं जिनमें तीन एयरपोर्ट के आसपास गिरीं। ये तीन वे स्थान हैं जहां इराकी सुरक्षाबलों के सैनिक मौजूद रहते हैं।

फिलहाल किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इराक भर में अमेरिकी सैनिकों के आवास, साथ ही ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर इराकी सैन्य ठिकानों को मोर्टार और रॉकेट हमलों से निशाना बनाया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि ईरान समर्थित लड़ाका समूह ऐसे हमलों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। अभी इराकी सेना ने यह नहीं बताया है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं।

हाल के दिनों में इराक में स्थित अमेरिकी प्रतिष्ठानों को रॉकेट हमलों के जरिए निशाना बनाया गया है। गत रविवार को इराकी एयरबेस को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे गए। इस एयरबेस पर अमेरिकी सैनिक ठहरे हुए हैं। हमले में दो इराकी सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे जिनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।