अखिलेश पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सपा सरकार में होते थे दंगे, हमारी सरकार में सब सुरक्षित

अखिलेश पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सपा सरकार में होते थे दंगे, हमारी सरकार में सब सुरक्षित

अयोध्या
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी का घेराव करने वालों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि योगी की सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार में देशवासी सुरक्षित है। सेना लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन जब उन लोगों की सरकार थी तब आए दिन कर्फ्यू लगाना पड़ता था। उस वक्त तमाम दंगे होते थे। सभी लोग असुरक्षित थे तब पीएसी भी नहीं लगती थी। अल्पसंख्यक हो या किसी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं थी।

अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासी सुरक्षित हैं और एक भी दंगा नहीं हुआ है। इसलिए ऐसे समय में सेना लगाए जाने की आवश्यकता नहीं है। सेना लगाई जाने की आवश्यकता थी तो उस वक्त लगाई जानी चाहिए थी जब उन लोगों की सरकार थी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी को न तो सुप्रीम कोर्ट में विश्वास है और न ही संविधान में। बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। अयोध्या में माहौल जिस प्रकार है, सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो सेना भेजनी चाहिए।