अच्छी वर्षा हेतु अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक
अपने अपने घर से जल लाकर किया श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक।
मोहगांव हवेली / सौंसर
क्षेत्र में अच्छी वर्षा हेतु अपने अपने घर से जल लाकर अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में लोगों ने जलाभिषेक किया. आज सुबह से ही स्थानिय लोगों ने भारी संख्या में अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर क्षेत्र में अच्छी वर्षा हेतु भोले बाबा को अपनी अर्जी लगाई जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी. मोहल्ले मोहल्ले से अपने अपने घर से जल लेकर अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग पर बड़ी श्रद्धा से अर्पित कर क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना की गई. *यह सिलसिला रात्री तक चलता रहा.*
ज्ञातव्य हो कि, इस क्षेत्र में विगत पखवाड़े में हल्की हल्की बुंदाबांदी वर्षा होने से अधिकांश किसानों की बुवाई हो गई हैं. अच्छी वर्षा न होने से अधिकांश फसले ख़राब हो गई हैं साथ ही किसानों पर भविष्य का संकट नज़र आ रहा हैं.
यहां की परंपरा हैं कि जब भी प्राकृतिक संकट का अंदेशा नज़र आता हैं तो लोग अर्ध नारीश्वर बाबा के दरबार में कुशल मंगल हेतु अपनी अर्जी लगाते हैं.