अब होगा विभागों का बंटवारा, वित्त अपने पास रख सकते हैं सीएम

अब होगा विभागों का बंटवारा, वित्त अपने पास रख सकते हैं सीएम

भोपाल 
मध्य प्रदेश की कमलनाथ कैबिनेट के स्पेशल 28 तय होने के बाद अब उनके विभागों के बंटवारे को लेकर कवायद तेज़ हो गई है. माना जा रहा है कि बुधवार को सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए जाएंगे. कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक भी होने जा रही है. 

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कुछ इस तरह हो सकता है. जयवर्धन को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. जयवर्धन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से माइक्रो फाइनेंस में एमबीए किया है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वित्त विभाग सीएम कमलनाथ अपने पास रख सकते हैं. इसके अलावा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी बाला बच्चन को दी जा सकती है.

सज्जन सिंह वर्मा और तरुण भनोत के बीच नगरीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभागों का बंटवारा हो सकता है. गोविंद सिंह को राजस्व, उमंग सिंघार को वन, जीतू पटवारी को युवा एवं खेल मंत्रालय, ओंकार मरकाम को आदिम जाति कल्याण और हर्ष यादव को नवकरणीय ऊर्जा के साथ-साथ सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय दिया जा सकता है. विजयलक्ष्मी साधौ को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

वहीं कमलनाथ सरकार गठन में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले तीन निर्दलीयों और बसपा-सपा के विधायक मंत्री नहीं बन पाए हैं. जानकारी के अनुसार शपथ के पहले आखिरी बार दबाव बनाने के लिए सुरेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ शेरा, विक्रम सिंह राणा, केदार डावर, बसपा के संजीव सिंह कुशवाह और रामबाई और सपा के राजेश शुक्ला कमलनाथ से भी मिले थे लेकिन कमलनाथ ने आगे पद का देना का भरोसा दिया है.