आस्ट्रिया ओपन के लिये साथियान ने किया क्वालीफाई
नयी दिल्ली
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने शुरुआती दौर के अंतिम मैच में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी सांगुएन जोंग को हराकर उलटफेर करते हुए ंिलज में आईटीटीएफ आस्ट्रिया ओपन के मुख्य दौर के लिये क्वालीफाई किया। साथियान ने इस एलीट प्लेटिनम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से शुरुआत की। उन्होंने हाल में युवा ओलंपिक चैम्पियन बने चीन के वांग चुकिन को 4-1 से हराकर शुरुआत में पहले दौर में मिली बाई का पूरा फायदा उठाया। इसके बाद उन्होंने स्लोवाकिया के लुबोमीर पिस्तेज को 4-0 से पराजित किया। अंतिम दौर में उन्होंने जोंग को 6-11 13-11 11-3 11-8 11-6 11-6 से हराकर मुख्य दौर में जगह सुनिश्चित की। अब रात में राउंड 32 में उनका सामना पुर्तगाल के मार्कोस फ्रेटास से होगा। अन्य सभी भारतीय शुरूआती दौर में ही बाहर हो गये।