उत्तर प्रदेश में शनिवार तक बारिश होने की संभावना

उत्तर प्रदेश में शनिवार तक बारिश होने की संभावना

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में शनिवार तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की और तेज बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। रविवार से प्रदेश में धूप निकलने की संभावना विभाग ने जतायी है।

मौसम विभाग के अनुसार बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, शाहजहांपुर, आगरा और बरेली जिलों में गुरुवार को दो सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी।