ऐक्वामैन मूवी रिव्यू
कलाकार: जेसन मोमोआ,एंबर हर्ड,निकोल किडमैन,विलियम डेफो,पैट्रिक विल्सन
निर्देशक: जेम्स वॉन
मूवी टाइप: ऐक्शन,फैंटसी
अवधि: 2 घंटा 23 मिनट
डीसी कॉमिक्स के कैरक्टर ऐक्वामैन पर बेस्ड फिल्म 'ऐक्वामैन' का रिलीज से पहले ही जबर्दस्त क्रेज है। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी पहले ही 21 दिसंबर अनाउंस कर दी गई थी। ऐसे में, इसका मुकाबला शाहरुख खान की अगले हफ्ते रिलीज हो रही महत्वाकांक्षी फिल्म 'जीरो' से होता। शायद 14 दिसंबर की रिलीज डेट को कोई और हिंदी फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह से 'ऐक्वामैन' को इंडिया में एक हफ्ता प्रीपॉन कर दिया गया जबकि अमेरिका में यह फिल्म अगले हफ्ते ही रिलीज होगी।
कहानी: फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि अमेरिका में एक लाइट हाऊस का रखवाला थॉमस एक दिन समंदर में आए एक तूफान के दौरान समंदर के एक राज्य अटलांटिस की मल्लिका अटलाना की जान बचाता है, जो अपने देश से भाग कर आई है। उन दोनों में प्यार हो जाता है और उनके एक बेटे आर्थर का जन्म होता है। उसके पास समुद्री जीव-जंतुओं से बात करने की ताकत है। कुछ समय बाद अटलांटिस के राजा को अटलाना की खबर लग जाती है और वह उसे गिरफ्तार करने सैनिक भेजता है। ऐसे में अपने बेटे और पति की हिफाजत की खातिर अटलाना अपने देश लौट जाती है।
अपने बेटे आर्थर की देखभाल का जिम्मा अटलाना अपने खास सलाहकार वुल्को को देकर जाती है। वुल्को उसे जबरदस्त लड़ाका बना देता है और समंदर से वाकिफ करा देता है। अपने पिता के साथ रहने वाला आर्थर एक दिन एक परमाणु पनडुब्बी को लुटेरों से बचाता है। इसी दौरान एक लुटेरे की मौत हो जाती है और उसका बेटा आर्थर की जान का दुश्मन बन जाता है। उधर आर्थर का सौतेला भाई ओरम अटलांटिस का राजा बन जाता है। वह धरती पर बढ़ते प्रदूषण के चलते समंदर को हो रहे नुकसान का हवाला देकर धरती वालों के खिलाफ जंग छेड़ना चाहता है। दूसरे समुद्री राजाओं को इस मुहिम में साथ मिलाने के लिए वह खुद पर उस समुद्री लुटेरे से फर्जी हमला भी कराता है। ओरम के इस नापाक मंसूबे को नाकाम करने की खातिर उसकी मंगेतर और समंदर की एक सल्तनत की राजकुमारी मेरा, आर्थर से मदद मांगने आती है। वह उसको एक प्राचीन हथियार ट्राइडेंट के बारे में बारे में बताती है, जिसकी मदद से वह समंदर और धरती वालों की जंग रोक सकता है। उधर, ओरम, आर्थर को रोकने की खातिर उस समुद्री लुटेरे को अपनी ताकत देकर उसे रोकने भेजता है। क्या आर्थर ओरम को मात देकर धरती को बचा पाता है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।
रिव्यू: फिल्म के डायरेक्टर जेम्स वॉन ने बेहद रोमांचक कहानी के माध्यम से समंदर में बढ़ रहे प्रदूषण के मुद्दे को छुआ है और लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि अगर हम नहीं माने, तो एक दिन समंदर अपना मिजाज बदला लेगा और तब हमें बचाने कोई ऐक्वामैन भी नहीं आएगा। जेम्स ने बेहद दिलचस्प कहानी पर रोमांचक फिल्म बनाई है, जो आपको एक भी सीन मिस करने की इजाजत नहीं देती। खासकर समंदर के भीतर की दुनिया और वहां के राज्य काफी जबरदस्त लगते हैं। समंदर के भीतर बसे राज्यों की तकनीक देख कर आपको रश्क हो सकता है, तो उनकी जंग देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वहीं ऐक्वामैन यानी की आर्थर के रोल में जेसन मोमोआ ने जबरदस्त ऐक्टिंग की है। ऐसा लगता है कि वह इसी रोल के लिए बने हैं। फिल्म की कहानी का करीब 90 फीसदी हिस्सा पानी के भीतर है, जो कि आपको रोमांचित करता है।
क्यों देखें: इस फिल्म का 3डी वर्जन बेहद जबरदस्त है। खासकर समंदर में लड़ाई के सीन बेहद दिलचस्प लगते हैं। पूरी फिल्म के दौरान आपको लगेगा कि आप समंदर की रोमांचक दुनिया में पहुंच गए हैं। इस फिल्म को पूरी तरह इंजॉय करने के लिए इसे 3डी में ही देखें। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग मिली है। अगर इस हफ्ते आप समंदर की फैंटेसी वाली दुनिया की सैर करना चाहते हैं, तो इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ इंजॉय करें।