गरीब किसान पर गौ-हत्या का ठीकरा फोड़ पंचायत ने जारी किया ये तुगलकी फरमान

शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पंचायत के द्वारा एक परिवार को तुगलकी फरमान सुनाया गया है, जहां परिवार का पंचायत ने बहिष्कार किया है और किसान परिवार को गंगा नहाने की सजा सुनाई है. बता दें कि किसान का बस इतना कसूर था कि उसने अपने खेत में घुसी गाय को भगा दिया है जिसके बाद गाय खुद एक नाले में गिर कर मर गई, जिसके बाद नाराज पंचायतों ने गौ हत्या का दोषी करार करते हुए उसे गंगा स्नान का फरमान सुना दिया.
जानकारी के मुताबिक मामला शिवपुरी जिले की करैरा तहसील की मामोनी खुर्द पंचायत का है, जंहा एक किसान भरत लोधी अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी वंहा एक गाय आ गई और उसकी मूंगफली की फसल को उजाड़ने लगी. जिस पर भरत ने उसे भगाया तो वह एक नाले में गिर, जिससे उसकी मौत हो गई.
जैसे ही इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी तुरंत गांव में पंचायत बुलाई गई और भरत को गौ हत्या का दोषी करार देते हुए उसे गंगा स्नान का फरमान सुना दिया गया और तब तक के लिए उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया गया, जब तक किसान का परिवार प्रयागराज से गंगा स्नान करके नहीं आ जाता. वहीं पीड़ित किसान के भाई का कहना है कि गंगा स्नान के बाद पंचायत फिर से फैसला सुनाएगी.