चीन में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार 722 लोग हिरासत में
बीजिंग (शिन्हुआ)
चीन में प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार 20 प्रांतों के 722 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 8644 लोगों पर जुर्माना ठोंका गया है। राष्ट्रीय पर्यावरण निरीक्षण कार्यालय के उप निदेशक लुई चंगेन ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने इन प्रांतों में प्रदूषण के 96755 मामलों की जांच के लिए 20 दिसंबर को अपनी टीम भेजी थी जबकि स्थानीय सरकारों ने इस संबंध में प्राप्त 75781 शिकायतों का निपटारा किया था। लुई चंगेन ने कहा कि प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार लोगों पर कुल एक अरब 20 करोड़ युआन ( एक करोड़ 49 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्यावरण निरीक्षण का दूसरा चरण अगले साल से शुरू किया जायेगा जो तीन साल तक चलेगा। इस चरण में केन्द्रीय और प्रांत सरकारों के उपक्रमों को भी शामिल किया जायेगा।