चुनावी दौरे पर अमित शाह, बोले- राहुल को हो गया है 'मोदी फोबिया'

चुनावी दौरे पर अमित शाह, बोले- राहुल को हो गया है 'मोदी फोबिया'

बड़वानी
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। उन्होंने मध्यप्रदेश के बड़वानी में कदम रखते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश की जनता को तय करना है कि उसे कैसी सरकार चाहिए। 15 साल पहले वाली काम नहीं करने वाली सरकार चाहिए या वर्तमान में काम करने वाली शिवराज सरकार।

शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का श्रेय शिवराज सरकार को जाता है।शिवराज ने मध्यप्रदेश में सड़क, बिजली, पानी गांव-गांव तक पहुंचाई है। शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उसे तो सिर्फ एक ही परिवार का सम्मान करना आता है। इसके अलावा शाह ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे बार-बार सिर्फ मोदी-मोदी ही चिल्लाते रहते हैं, इससे ऐसा लगता है कि उन्हें मोदी फोबिया हो गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों के विकास की कवायद सिर्फ भाजपा सरकार ने ही की है। अटलजी के नेतृत्व में जब हमारी सरकार केंद्र में आई थी, तब हमने आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया था।