सोशल मीडिया पर किया पार्टी विशेष का प्रचार, कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड

सोशल मीडिया पर किया पार्टी विशेष का प्रचार, कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड

मंदसौर
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और ऐसे समय में सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की ख़ास नजर है| सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष का प्रचार करना एक अधिकारी को महंगा पड़ा है| चुनाव आयोग ने अधिकारी को तत्कात सस्पेंड कर दिया है| मंदसौर में कलेक्टर धनराजू एस ने  आचार संहिता उल्लंघन के मामलने में ग्रामीण विस्तार कृषि अधिकारी कैलाशचंद्र सांखला को निलंबित कर दिया है। 

सांखला को सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाटसप पर मेसेज करते हुए पार्टी विशेष का प्रचार करने का दोषी पाते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया था।  इस संबंध में जांच सहायक रिटर्निग ऑफिसर मंदसौर से कराई गई। सांखला द्वारा प्रस्तुत जवाब अनुसार उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया और शासकीय सेवक के इस कृत्य को कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत पाया। इसी के चलते सांखला को निलंबित किया। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर मंदसौर रहेगा तथा निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।