छत्तीसगढ़ सीमा के पास सेल्फी लेने के चक्कर में गोदावरी नदी में बह गए तीन युवक
पखांजूर
छत्तीसगढ़ सीमा से लगे महाराष्ट्र के सिंरोचा तहसील मुख्यालय से सटकर बहने वाली गोदावरी नदी में नहाते समय सेल्फी लेने के चक्कर में तीन युवक बह गए। इनकी खोजबीन जारी है। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दरअसल अपने सात-आठ मित्रों के साथ यह तीनों कालेश्वर मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आये थे। पास ही गोदावरी नदी में नहाते समय बह गए।
घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने युवकों की खोज प्रारंभ कर दी है। खबर लिखे जाने तक तीनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया। नदी में बहकर लापता हुए युवकों में चंद्रपुर जिले के चिन्तलधावा निवासी एक पुलिस का सिपाही अनिल दशरथ कुडमेथे भी शामिल है।
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नदी में बहकर लापता हुए युवकों का नाम चंद्रपुर के चिन्तलधावा निवासी पुलिस सिपाही अनिल दशरथ कुडमेथे, महेंद्र मारोती पोरते, रोहित राजेश्वर कोड़ते शामिल हैं। बुधवार को पुलिस सिपाही अनिल अपने 10-12 मित्र के साथ पिकनिक मनाने के लिए सिरोंचा से कालेश्वर मंदिर गए थे।
मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर से सटकर बहने वाली गोदावरी नदी में नहाने के लिए उतरे और सेल्फी लेने के चक्कर में इनका पैर फिसला और अनिल, महेंद्र और रोहित नदी में बह गए और तीनों गहरे पानी में डूब गए। कालेश्वर ट्रस्ट बोर्ड और गोताखारो की सहायता से तीनों की तलाश शुरू हुई।