जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर के यहां ईओडब्ल्यू का छापा, एक करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति
सिंगरौली
सिंगरौली का जिला सहकारी बैंक का सुपरवाइजर गंगा प्रसाद शाह के पास एक करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुपातहीन सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू रीवा एसपी राजेश दंडोतिया के निर्देशन में आज गंगाप्रसाद के बैढ़न (सिंगरौली) स्थित घर सहित दो स्थानों पर एक साथ छापा मारा। छापे में किसान विकास पत्र, एफडीआर में लाखों रुपए निवेश करने के दस्तावेज मिले हैं।
गंगा प्रसाद के खिलाफ तीन नंबर को ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक सम्पत्ति का प्रकरण दर्ज किया था। जांच में पता चला कि वर्ष 1991 में गंगा प्रसाद की नौकरी 500 रुपए प्रतिमाह के वेतन पर लगी थी। अब तक वेतन से दस लाख रुपए गंगा प्रसाद को मिले हैं, जबकि सम्पत्ति एक करोड़ से ज्यादा की उसके पास है। जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने छापा डाला। जिसमें तीन मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं।