ट्रक-कार की टक्कर में बाल-बाल बचे विधायक अजय विश्नोई

ट्रक-कार की टक्कर में बाल-बाल बचे विधायक अजय विश्नोई

जबलपुर
जिले के पाटन विधानसभा से भाजपा विधायक अजय विश्नोई शनिवार रात सडक़ हादसे में बाल-बाल बच गए। शहर के रानीताल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी। कार डैमेज हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर सीएसपी कोतवाली सहित लार्डगंज पुलिस पहुंची। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने रोक लिया। हालांकि, विधायक ने ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई।


ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर रुके थे विधायक विश्नोई
सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि विधायक अजय विश्नोई रात दस बजे के लगभग कार एमपी 20 सीई 3032 से रानीताल से बल्देवबाग की ओर जा रहे थे। रानीताल चौराहे पर रेड सिग्नल पर रुके थे। जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ और चालक ने कार बढ़ाई, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

कार की पिछली सीट पर थे विधायक
कार में विधायक पिछली सीट पर बैठे थे। ट्रक आनंद नगर निवासी का है। हादसे की खबर मिलते ही ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंचा। उसने विधायक से कार की मरम्मत कराने का अनुरोध किया। इसके बाद विधायक विश्नोई बिना कोई शिकायत दर्ज कराए निकल गए।