आमने-सामने की टक्कर में 3 की मौत 5 घायल

आमने-सामने की टक्कर में  3 की मौत 5 घायल

जबलपुर
गोसलपुर थाना अंतर्गत बरनू तिराहे के पास देर रात छोटा हाथी और बिहार जा रही कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग का घायल हो गए। घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही। सभी को जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।

मृतक की पहचान नहीं हो पाई
गोसलपुर थाना प्रभारी संजय भलावी ने बताया कि मरने वालों में ऑटो सवार रांझी व्यायामशाला छोटा हाथी चालक 40 वर्षीय मनोहर और कार सवार 35 वर्षीय मनोज शर्मा सहित एक अन्य युवक शामिल है। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

सभी लोग बिहार जा रहे थे
कार सवार सभी लोग बिहार जा रहे थे। जबकि छोटा हाथी रांझी लौट रहा था। घायलों में छोटा हाथी और कार सवार लोग शामिल हैं। हादसे के चलते मौके पर जाम लग गया था। रास्ता खुलवाने में पुलिस को एक घंटे लग गए।