ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल शुरू, छत्तीसगढ़ में दिखा असर

रायपुर
ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी दो दिवासीय हड़ताल मंगलवार को शुरू हो गई है. आज सुबह से ही अलग अलग उद्योगों में इसका असर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के कोरबा के कोयला उद्योग से जुड़ी यूनिटों में अलग अलग ट्रेड यूनियनों के सदस्यों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए काम को प्रभावित किया है. सीटू के सदस्यों ने सुबह से ही काम बंद कर मांगे पूरी करने का नारा लगा रहे हैं.
एसईसीएल की मानिकपुर, गेवरा, कुसमुंडा, दीपका खदान में कोयला उत्पादन डिस्पैच का काम हड़ताल के कारण प्रभावित हुआ है. किसान संगठन और बैंक यूनियनों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है. 32 सूत्रीय मांगो को लेकर श्रमिक संगठन हड़ताल कर रहे हैं. एसईसीएल की खदान सहित बालको, एनटीपीसी, लैंको, पॉवर प्लांट में भी हड़ताल का असर दिख रहा है. हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रीय घटना से निपटने बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
कोरबा के अलावा दुर्ग जिले के भिलाई में भी हड़ताल का असर दिख रहा है. भिलाई इस्पात संयंत्र में सीटू सहित दूसरी ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल को समर्थन दिया है. ऐसे में सुबह से ही गेट पर कर्मचारियों को रोकने के लिए ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी और सदस्य खड़े थे. हालांकि प्रबंधन द्वारा भी हड़ताल के असर को रोकने का प्रबंध करने का दावा किया गया है.