तीन बच्चों में जापानी इन्सेफेलाइटिस की पुष्टि

तीन बच्चों में जापानी इन्सेफेलाइटिस की पुष्टि

गया
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी ANMMCH में इलाजरत तीन बच्चों में जापानी इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई है जबकि एक बच्चे में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी बोधगया में एईएस एवं जेई बीमारी को लेकर आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला में दी गयी.

महाबोधि होटल में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में इन बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता से लेकर बच्चों के अस्पताल लाने और वहां बेहतर इलाज देने की चर्चा की गयी.

गौरतलब है कि गया स्थित ANMMCH  में अभी तक गया जिला के 18 और औरंगाबाद जिला के 5 यानी कुल 23 मरीज एएईएस एवं  जेई के संदिग्ध मरीज भर्ती करवाए गए. इनमें से कुल छह बच्चों की मौत हो चुकी है और और इलाजरात तीन बच्चों में जेई की पुष्टि हुई है.

कार्यशाला में बताया गया कि आईसीडीएस और यूनेसफ के द्वारा बीमारी के प्रति जागरूता पर काम किया जायेगा जबकि स्वास्थ्य विभाग  ​टीकारकरण एवं इलाज तो लेकर बेहतर काम करेगा.

इस वर्कशॉप में मगध आयुक्त के साथ ही प्रमंडल के सभी डीएम,सिविल सर्जन के साथ ही स्वास्थय एवं अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.