तुलसी गाबार्ड ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की निंदा की

तुलसी गाबार्ड ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की निंदा की

वाशिंगटन
अमेरिका की हिंदू नेता और निचले सदन में सांसद रहीं तुलसी गाबार्ड ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को 1971 से लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है।

उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को जिहादी-कट्टरपंथी विचारधारा का सामना करने के लिए आगे आना होगा।

बता दें कि बांग्लादेश में सुनामगंज के शल्ला उपजिला स्थित हिंदुओं के गांव नौंगांव में कट्टरपंथियों के समर्थक बुधवार को बड़ी संख्या में हथियारों से लैस होकर पहुंचे और हमला शुरू कर दिया था। इस हमले के दौरान गांव के 70 से 80 घरों में तोड़फोड़ की गई थी। यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि गांव के एक युवक ने बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान की प्रतिमा लगाने का विरोध करने पर मौलाना के भाषण की आलोचना की थी।

दरअसल, हिफाजत-ए-इस्लाम के कट्टरपंथी समर्थक इस गुट के संयुक्त सचिव मौलाना मुफ्ती मामून-उल-हक और गुट के सदस्य अल्लामा जुनैद बाबुनगरी के भाषण की आलोचना से नाराज थे। हिंदू युवक ने फेसबुक पर सोमवार को हुए इस भाषण की निंदा की जिसका विरोध मंगलवार से ही शुरू हो गया था।