कनाडा में मिला दुनिया का सबसे बड़ा हीरा

कनाडा में मिला दुनिया का सबसे बड़ा हीरा

 
टोरंटो

कनाडा में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है। 552 कैरेट का यह पीला हीरा डियाविक खान से मिला है। यह हीरा कनाडा में मिले दूसरे सबसे बड़े हीरे से तीन गुना बड़ा है, जहां जियाविक और पड़ोस के एकाती खान से बहुत उम्दा गुणवत्ता वाले हीरे मिलते हैं।  डोमिनियन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेन दुर्गिन ने कहा कि हीरे की गुणवत्ता अच्छी है। ज्वैलरी में इसका प्रयोग किया जा सकता है।

पीला पत्थर आमतौर पर अफ्रीका की खदानों में मिलने वाले टाइप-2ए सफेद पत्थरों की तुलना में कम दामों पर मिलते हैं। हालांकि उच्च गुणवत्ता वाले पीले फैंसी और गहरे पीले पत्थर अच्छे दामों पर बिकते हैं। इसकी कीमत का सटीक अनुमान पता पाना अभी मुश्किल है। यह सब कुछ हीरे की कटिंग की प्रक्रिया पर पड़ता है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, हीरे की यह खोज इस सदी की सातवीं सबसे बड़ा है और यह खोज अब तक खोजे गए 30 सबसे बड़े पत्थरों में से एक है। 1905 में दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में 3,106 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा मिला था। जिसे दो बड़े हीरे द ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका और लेसर स्टार ऑफ अफ्रीका में काटा गया था. यह दोनों हीरे ब्रिटेन के मुकुट में लगे हुए हैं।