दिग्विजय-सिंधिया विवाद के बाद कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक टली!
भोपाल
मध्य प्रदेश में टिकटों के बंटवारे को लेकर राहुल गांधी के सामने ही दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में हुआ विवाद चुनाव समिति की बैठक पर भारी पड़ गया. समिति की बैठक टल गई और अब बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद बताई जा रही है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बैठक टलने की बात की पुष्टि की है.
दरअसल, दिल्ली में हो रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान ही दिग्विजय और सिंधिया के बीच बहस इतनी तेज़ होने लगी कि राहुल गांधी भी नाराज़ हो गए. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों के बीच मतभेद सुलझाने के लिए अहमद पटेल और अशोक गहलोत सरीखे वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बना दी.
दोनों के बीच हुए विवाद के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया. प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बीच एक बार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शिवराज चौहान को हराने के लिए पूरा दम लगाने का दावा करने वाले राहुल के लिए पार्टी नेताओं में फूट बड़ी समस्या बन गई है.