वन विभाग ने लॉन्च किया हमार हाथी ऐप, जंगली हाथियों से बचाएगा

बोकारो, जंगली हाथियों की वजह से होने वाले नुकसान को देखते हुए वन विभाग ने इससे बचाव के लिए हमार हाथी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को डाउनलोड करते ही 15 से 20 किलो मीटर के दायरे से हाथियों के भ्रमण की सूचना मिल जाएगी। वहीं, 5 किलो मीटर के रेडियस में आने से मोबाइल की घंटी बजने लगेगी। इससे आसानी से पता चल जाएगा कि हाथियों का झुंड पहुंच गया है।
जानमाल की क्षति से बचाव के लिए अलार्म होगा
यह बेल लोगों को सतर्क करने और जानमाल की क्षति से बचाव के लिए अलार्म होगा। ताकि लोग समय रहते आवश्यक उपाय कर लें। ये जानकारी हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्जवल ने दी। उन्होने कहा कि हमार हाथी एप्लीकेशन को आभियान चलाकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आम ग्रामीणों के अलावा जन प्रतिनिधियों को इस ऐप के बारे में बताया जा रहा है और लोगों से इंस्टॉल करने की अपील की जा रही है।
हाथियों का झुंड फसल और ग्रामीणों के आवास को भारी क्षति पहुंचाते हैं
बता दें कि चतरोचट्टी वन क्षेत्र, झुमरा पहाड़ समेत कई इलाकों में अक्सर जगंली हाथियों का विचरण होता रहता है। इस दौरान हाथियों का झुंड खेतों मे लगी फसल और ग्रामीणों के आवास को भारी क्षति पहुंचाते हैं। इन घटनाओं से बचने के लिए ही वन विभाग द्वारा हमार हाथी एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने से हाथियों के आगमन की जानकारी मिल सकेगी।