नाबालिग बच्‍चों के प्राइवेट पार्ट में अधेड़ महिला ने डाला मिर्च पाउडर

 नाबालिग बच्‍चों के प्राइवेट पार्ट में अधेड़ महिला ने डाला मिर्च पाउडर

 
अलीगढ़ 

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक महिला को चार नाबालिग बच्‍चों के शोषण के आरोप में अरेस्‍ट किया गया है। महिला ने इन बच्‍चों के प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर डाल दिया था। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। उसने बताया कि सभी पीड़‍ित बच्‍चे छह से आठ साल के बीच के हैं और आरोपी की पोती के साथ घर के बाहर खेल रहे थे।  
 
आरोपी मुन्‍नी देवी को संदेह था क‍ि नाबालिग बच्‍चे उसकी पोती का यौन उत्‍पीड़न कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला इन बच्‍चों को जबरन अपने घर के अंदर ले गई और उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर डाल दिया। मिर्च पाउडर से बच्‍चे कराह उठे और तेज-तेज से रोने लगे। बच्‍चों की मदद की पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। उन्‍होंने तत्‍काल पुलिस को सूचना दी और बच्‍चों को मुक्‍त कराया। 

प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान की पुष्टि 
सभी पीड़‍ित बच्‍चों को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्‍टर ने बच्‍चों के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान होने की पुष्टि की। बच्‍चों ने बाद में बताया कि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अधेड़ महिला ने उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर क्‍यों डाल दिया। महिला के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे अरेस्‍ट कर लिया गया है।