राघव जुयाल की फिल्म किल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
मुंबई, बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898एडी का शोर है। अक्षय कुमार की सरफीरा औऱ दूसरी कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 भी आ चुकी है। वहीं एक लो बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती दिख रही है और लोगों का ध्यान खींच रही है। राघव जुयाल और लक्ष्य की किल की। इस एक्शन मूवी ने सभी को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि जो राघव रियलिटी शोज में अपने डांस और कॉमेडी से फैंस का दिल जीतते थे वे अब किल से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, वीकेंड शुरू होने से पहले सातवें दिन किल ने 1.05 करोड़ की कमाई हासिल की है। भारत में कमाई का आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 20 करोड़ तक जा पहुंची है। 10 से 20 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने केवल 7 दिनों में यह कमाई हासिल कर ली है। जबकि पहले वीकेंड कितना कमाती है, इस पर लोगों का ध्यान जरुर जाने वाला है।
छह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन किल ने 1.25 करोड़ से शुरुआत की थी। जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 2.15 करोड़ तक जा पहुंचा। वहीं तीसरे दिन कमाई 2.7 करोड़ तक रही। इसके बाद चौथे दिन 1.3 करोड़ के साथ सोमवार को गिरावट देखने को मिली। वहीं 5वें दिन आंकड़ा 1.30 करोड़ तक रहा। जबकि छठे दिन कमाई 1.2 करोड़ तक जा पहुंची। इसी के साथ किल के मेकर्स ने एक और तोहफा दिया है।