प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों से रुबरु हुए 71 देशों के राजनयिक, देखें तस्वीरें

प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों से रुबरु हुए 71 देशों के राजनयिक, देखें तस्वीरें

 
प्रयागराज

संगम नगरी में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को बेहद करीब से देखने और समझने के लिए शनिवार को 71 देशों के राजनयिक विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। यहां बम्हरौली एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से माल्यार्पण करके राजनयिकों का स्वागत किया गया।
 कार्यक्रम के अनुसार, संगम में गंगा पूजन के बाद इन राजनयिकों को कुंभ की तैयारियों से रुबरु कराया गया। संगम में एक पंडाल में राजनयिकों को बिठाया गया। यहां इनके सामने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उसके बाद सभी राजनयिकों को एक प्रदर्शनी भी दिखाई गई। इस प्रदर्शनी में कुंभ से जुड़ी हुई तस्वीरें, निर्माण कार्य और भारत की संस्कृति को दर्शाया गया।
 
इसके बाद कस्तूरबा जलयान से संगम से अरैल घाट गए, जहा सभी राष्ट्रों के राजनयिकों ने ध्वजारोहण किया। वहां से लौटने के बाद राजनयिकों ने कुंभ से जुड़ी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। दोपहर 3 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
 विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि सभी राजनयिक प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों से रुबरु होकर खुश हैं। इतना ही नहीं सभी ने कुंभ मेले में आने का आश्वासन दिया है।
 इन देशों के राजनयिक करेंगे शिरकत 
अंगोला, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, अजरबैजान, बोलिविया, बुर्किना फासो, बुरुंडी, कनाडा, कंबोडिया, कोस्टारिका, क्रोएशिया, क्यूबा, जिबौती, डोमिनिकन रिपब्लिक, ईजिप्ट, ईआइ सल्वाडोर, ईक्यैट्यूरियल जीनिया, ईरीट्रिया, ईथोपिया, गेबान, गैंबिया, जार्जिया, ग्रीक, ज्यूनिया, कोरिया, किर्गिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, लेसोथो, लीबिया, लिथुनिया, लक्जमबर्ग, मेडागास्कर, मालावी, मलेशिया, माली, माल्टा, मॉरीशस, मैक्सिको, मोरक्को, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, नार्वे, पलेस्टाइन, पैराग्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, सेनेगल, सर्बिया, स्लोवाक रिपब्लिक, साउथ अफ्रीका, सूडान, सोमालिया, सूरीनाम, तंजानिया, त्रिनिदाद, ट्यूनिसिया, यूक्रेन, वेनेजुएला, उज़्बेकिस्तान, वियतनाम, जांबिया, जिंबाब्वे।
 बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज की धरती पर 16 दिसंबर को आगमन होगा और वह लगभग 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।