पाकिस्तान: अवैध डीटीएच उपकरण रखने के मामले में 75 से ज्यादा गिरफ्तार

पाकिस्तान: अवैध डीटीएच उपकरण रखने के मामले में 75 से ज्यादा गिरफ्तार

लाहौर
पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत से कथित रूप से तस्करी करके स्थानीय बाजार में लाये गये अवैध डीटीएच सेटेलाइट उपकरणों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाया है और इस मामले में 75 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें अधिकतर पंजाब प्रांत से हैं।  फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) ने सीमाशुल्क और पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण के साथ मिलकर पिछले शनिवार को उन लोगों की धरपकड़ शुरू की थी जिन्होंने अवैध भारतीय डीटीएच रिसीवर रखे हुए हैं। इस मामले में 75 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें अधिकतर पंजाब प्रांत के हैं।

एफआईए के पंजाब प्रवक्ता अल्ताफ गोहर वातू ने पीटीआई को बताया कि पिछले चार दिन में एफआईए ने पंजाब में ही 50 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे अवैध उपकरण जब्त किये हैं। उन्होंने बताया कि बाकी संदिग्ध अन्य प्रांतों से गिरफ्तार किये गये हैं। वातू ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से 7387 गैरकानूनी उपकरण जब्त किये गये हैं।