प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसल हेतु अधिसूचना जारी

बेमेतरा 
छ.ग. शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकीय विभाग द्वारा चालू बोनी वर्ष रबी 2018-19 हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जारी अधिसूचना के अनुसार सभी ऋणी/अऋणी कृषकों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केन्द्र या आनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता इत्यादि से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 है। 

अंतिम तिथि के पश्चात बीमा प्रस्ताव तथा प्रीमियम कटौती होने पर बीमित नही माना जावेगा।   उप संचालक कृषि से मिली जानकारी के अनुसार भारत शासन की महत्वकांक्षी - योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा है, इस योजना में कृषक रबी मौसम में बोई जाने वाली अधिसूचित फसलें जैसे-चना, गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, राई-सरसांे, अलसी, फसलांे हेतु अधिकतम देय प्रीमियम, बीमित राशि का 1.5 अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम है किसान द्वारा वहन किया जावेगा। शेष प्रीमियम की राशि 50-50 प्रतिशत के अनुपात में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में देय होगा।

बेेमेतरा जिले के लिए किसान द्वारा दिया जाने वाला प्रीमियम की राशि गेहू सिंचित के लिए 450 रूपए प्रति हेक्टेयर, गेहू असिंचित 255 रूपए प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 555 रूपए प्रति हेक्टेयर, राई-सरसों 500 रूपए प्रति हेक्टेयर, अलसी 168 रूपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। इन अधिसूचित रबी फसलो को बोने वाले अऋणी किसान प्रीमियम राशि अपने निकटतम बैक, सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केन्द्र में अपने आवेदन एवं घोषणा पत्र एवं बोनी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकता हैं। ऐसे ऋणी किसान जिनका रबी मौसम 2018-19 हेतु अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थाआंे से कृषि ऋण स्वीकृत या नवीनीकृत की गई हो, तो ऐसे ऋणी किसान अनिवार्य रूप से बीमित किये जायेेगे। 

इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे अधिकृत कंपनी बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरेस कंपनी है। अधिसूचित बीमा कंपनी द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से जिले के सभी विकासखण्डों में मैदानी स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों केा प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया है। साथ ही फ्लैक्स बैनर पोस्टर के माध्यम से भी जिले के कृषकों को इस योजना से अधिक से अधिक जोडने हेतु पे्ररित किया जा रहा है। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा जिले के लगभग 70000 पंजीकृत किसानांे को कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के सहयोग से लघु संदेश (एस.एम.एस) भी भेजा जा रहा है। इसके अलावा कृषि विभाग की विभिन्न योजनांतर्गत होने वाली प्रशिक्षण में भी फसल बीमा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

बीमा कंपनी द्वारा ब्लाक स्तर पर बीमा से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतिनिधियो की नियुक्ति की गई है। इनमें बेमेतरा वि.खं. के लिए हितेश गोस्वामी (मो.न. 7999755267,6261071919), नवागढ़ वि.खं. के लिए रूपलाल साहु (मो.नं. 7566089995), वि.खं. बेरला के लिए बंटी साहू ( मो.नं. 8770601129), वि.खं. साजा के लिए तामेश्वर ( मो. नं. 9575064019) अधिकृत बीमा कंपनी के प्रतिनिधि है। किसान भाई इनसे तथा कृषि विभाग के ब्लाक स्तरीय कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है। कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी अऋणी कृषकांे से अधिक से अधिक फसल बीमा कराने हेतु अपील की है।