फुलहम को मैनचेस्टर सिटी ने हराया, पहुंचा खिताब के करीब

फुलहम को मैनचेस्टर सिटी ने हराया, पहुंचा खिताब के करीब

लंदन बार्सीलोना 
मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को फुलहम को 3-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। पेप गुआर्डियोला की टीम की ओर से जॉन स्टोन्स, गैब्रिएल जीसस और सर्जियो एगुएरो ने गोल दागे। सिटी की टीम को खिताब जीतने के लिए अपने बाकी बचे आठ मैचों में से पांच जीतने होंगे। टीम ने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाइटेड पर 17 प्वॉइंट्स की बढ़त बना रखी है, लेकिन उससे दो मैच अधिक खेले हैं। एक समय खिताब की दौड़ में शामिल रहे एवर्टन को बर्नले के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे टीम की टॉप चार में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। चेल्सी ने लीड्स से गोल रहित ड्रॉ खेला और टीम प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर चल रही है। टॉप चार टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी।

करीम बेनजेमा के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को एल्शे को 2-1 से शिकस्त दी और साथ ही स्पेनिश फुटबॉल लीग के खिताब की दौड़ में एटलेटिको मैड्रिड पर दबाव बनाए रखा। एल्शे को 61वें मिनट में डेनी कालवो ने बढ़त दिलाई लेकिन बेनजेमा ने 73वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। बेनजेमा ने इसके बाद इंजरी टाइम में एक और गोल दागकर रीयाल मैड्रिड की जीत सुनिश्चित की। एटलेटिको को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे गेटाफे ने गोल रहित बराबरी पर रोका। एटेलेटिको की टीम 27 मैचों में 63 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है जबकि रीयाल मैड्रिड की टीम इतने ही मैचों में 57 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।