बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में मैंने भी दी थी गिरफ्तारी: पीएम मोदी
ढाका
बांग्लादेश की आजादी को आज (26 मार्च) 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष अथिति को तौर पर दो दिवसीय दौरे के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे। बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है। अपनी आजादी के 50 साल पूरे होने पर बांग्लादेश आज राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम मना रहा है, जिसके लिए पीएम मोदी ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड पहुंचे।
यहां उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया। पीएम मोदी से यह पुरस्कार लेने के लिए शेख मुजीबुर रहमान की छोटी बेटी शेख रेहाना मंच पर पहुंची थी। इस दौरान वहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहीं।

bhavtarini.com@gmail.com 
