पंजशीर ढेर हुए 350 तालिबानी लड़ाके
काबुल, तालिबान ने अफगानिस्तान के अधिकतर इलाके पर कब्जा कर लिया है, लेकिन पंजशीर क्षेत्र पर अभी तालिबान का कब्जा नहीं है और यहां तालिबानी लड़ाकों और नॉर्दन एलायंस के बीच घमासान जारी है। तालिबान के लड़ाके पंजशीर इलाके में लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने उनसे जमकर मुकाबला किया। यहां तालिबान ने एक पुल को उड़ा दिया है। नॉर्दर्न एलायंस ने जवाब में कई तालिबानी लड़ाकों को ढेर कर दिया है। साथ ही कुछ तालिबानी लड़ाकों को गिरफ्त में ले लिया है।
बुधवार को ट्विटर पर नॉर्दर्न एलायंस की ओर से दावा किया गया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया है, जबकि 40 से अधिक को कब्जे में ले लिया गया है। एनआरएफ को इस दौरान कई अमेरिकी वाहन, हथियार हाथ लगे हैं।
इससे पहले पंजशीर में मौजूद स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ जारी है और तालिबान ने यहां पर एक पुल को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें करीब 8 तालिबानी लड़ाके ढेर हो गए थे।
गौरतलब है, पंजशीर इलाका अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है और यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ जंग कर रहा है। अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने भी हाल ही में तालिबान के साथ चल रही जंग के बारे पुष्टि की है। अहमद मसूद के खिलाफ नकेल कसने के लिए तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है, लेकिन बाद में फिर से वापस खोल दिया गया था।
वहीं, 30 अगस्त को अमेरिका के अंतिम सैनिक के रवाना होने के साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर भी तालिबान का कब्जा हो चुका है। पूरे देश में अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। पंजशीर इलाका ही अभी तालिबान के कब्जे में नहीं है। तालिबान दावा कर रहा है कि जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार बनाई जाएगी।