बीएमडब्ल्यू पर दक्षिण कोरिया में 70 करोड़ रुपये जुर्माना
![बीएमडब्ल्यू पर दक्षिण कोरिया में 70 करोड़ रुपये जुर्माना](https://bhavtarini.com/uploads/images/2018/12/BMW-M2-Competition-30-830x553.jpg)
नई दिल्ली
दक्षिण कोरिया ने ऑटो दिग्गज बीएमडब्ल्यू पर 11.2 अरब वोन (करीब 70 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। इस वर्ष कंपनी की दर्जनों गाड़ियों के इंजन में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए यह जुर्माना लगाया गया है।
कंपनी पर आरोप है कि इस बारे में मांगे गए स्पष्टीकरणों का उसने संतोषजनक जवाब देने में कोई पहल या दिलचस्पी नहीं दिखाई, बल्कि मामलों पर लीपापोती करने की ही कोशिश की।
बीएमडब्ल्यू की लगभग 40 गाड़ियों के इंजन में इस वर्ष की शुरुआत में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि उसकी जांच समिति ने पांच महीनों तक मामले की समीक्षा की। इसमें समिति ने पाया कि कंपनी ने वाहनों में सामने आई तकनीकी दिक्कतों को छुपाने का प्रयास किया। इसके साथ ही कंपनी ने उन वाहनों को रिकॉल करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई, बल्कि मामलों को छुपाने की कोशिश करती रही। हालांकि कंपनी ने इन घटनाओं पर माफी मांगी और जुलाई से अक्टूबर के बीच आग लगने की किसी भी संभावनाओं वाली लगभग 1.72 लाख गाड़ियां रिकॉल कीं।