शिकायत करने पहुंची थी गर्भवती ,थाने में ही हुआ प्रसव

शिकायत करने पहुंची थी गर्भवती ,थाने में ही हुआ प्रसव

छिंदवाड़ा
 कुंडीपूरा थाना में मंगलवार को शिकायत करने पहुंची गर्भवती नाबालिग के प्रसव पीड़ा होने पर थाने में पदस्थ महिला स्टॉफ ने मिलकर सुरक्षित डिलेवरी कराई। किशोरी दुष्कर्म की शिकायत करने आई थी। डिलेवरी के बाद मां और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत कराने थाने आई थी। इसी दौरान उसके पेट में दर्द उठ गया। थाने में उसका प्रसव कराया गया। पीडि़ता किशोरी ने पुलिस को बताया की आकाश युवनाती शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता के अनुसार आरोपी उसे 9 महीने से शादी की बात कहकर थाने आने से रोक रहा था। तीन दिन पहले वह शादी से मुकर गया। इसके बाद पीडि़ता थाने आई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
परासिया थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार परासिया निवासी संजय पांडे ने 26 जुलाई को जामई रोड पांडे किराना दुकान परासिया के बाजू से बाइक चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी शेखर उर्फ मोंटू पिता रंजीत भारती उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 चांदामेटा ने अपने दोस्त अपचारी बालक के साथ मिलकर बाइक चोरी करना कबूला। आरोपी ने पुलिस को बताया किउसने बाइक को आरोपी हसीब पिता महबूब अली उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-7 कब्रिस्तान के पास चांदामेटा को बेचा था। पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।