भारत के दो तलवारबाज निकले कोविड-19 पॉजिटिव

भारत के दो तलवारबाज निकले कोविड-19 पॉजिटिव

 नई दिल्ली 
मिस्र की राजधानी काहिरा में विश्व जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप में भाग लेने गये भारत के दो तलवारबाजों को कोविड-19 जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद क्वारंटाइन में रखा गया है। भारतीय तलवारबाजी संघ (एफएआई) के अध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे और टीम के डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे है।
      
मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हां, दो तलवारबाज कोविड-19 जांच में पॉजीटिव मिले है और वे काहिरा में क्वारंटाइन में है। दोनों खिलाड़ियों की स्थिति अच्छी है और टीम के चिकित्सक उनका ख्याल रख रहे है। भारत के 24 तलवारबाज तीनों स्पर्धाओं (साब्रे, फोइल और ईपी) में भाग ले रहे है।