भारतीय परिधान में पहली बार राज्यपाल ने बांटे गोल्ड मैडल

जबलपुर
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज पूर्वान्ह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंची जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल यहां से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहुंची और भारतीय परिधान में पहली बार आयोजित दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल व उपाधियों से नवाजा।

शासकीय वायुयान से पहुंची राज्यपाल का स्वागत संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा, कलेक्टर छवि भारद्वाज, आईजी अनंत कुमार सिंह, डीआईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी कुमार सौरभ सहित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र और जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पीके बिसेन ने किया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 30 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने के बाद  राज्यपाल दोपहर में राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंची। यहां सभी से मेल-मुलाकात के बाद वे जोतपुर तिलवारा स्थित दादा वीरेंद्रपुरीजी नेत्र चिकित्सालय की नई यूनिट का शुभारंभ करने पहुंची। इसके बाद राज्यपाल ने शासकीय सेठ गोविंददास जिला अस्पताल (विक्टोरिया) में क्षयरोग विभाग का निरीक्षण कर मरीजों को फल बांटे।