मुक्केबाजी ओलंपिक क्वॉलिफायर: मैरी कॉम क्वार्टर फाइनल में
अम्मान
छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम आसान जीत के साथ यहां जारी मुक्केबाजी ओलंपिक क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं मैरी कॉम ने शनिवार को 48-51 किग्रा वजन कटेगरी में न्यूजीलैंड की तास्मीन बेनी को 5-0 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम का सामना फिलिपींस की इरिश मैंगो से होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ मैरी कॉम अपने दूसरे ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर जाएंगी।
पूर्व युवा चैंपियन साक्षी (57), सिमरनजीत कौर (60), मनीष कौशिक (63), आशीष कुमार (75) और सचिन कुमार (81) अपने-अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोगोर्हेन (69 किग्रा), एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा) पहले राउंड में बाई मिलने से सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुके हैं।

bhavtarini.com@gmail.com 
