जल्द ही मिल सकती है मंईयां सम्मान योजना की राशि

रांची, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जनवरी माह की राशि अभी तक नहीं मिली है। लाभुक बड़ी बेसब्री से इस राशि का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप इस योजना के लाभुक हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं है। लेकिन जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी राशि लोगों के खाते में आ सकती है। जानकारी मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह में 2500 रुपये लोगों के खाते में आ सकते हैं।
कई गड़बड़ियां भी सामने आयी
अभी सभी जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान लगातार कई गड़बड़ियां भी सामने आयी हैं। जिलों में आवेदन के सत्यापन और आधार से बैंक खाता जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से लाभुकों को जनवरी की राशि नहीं मिल पायी है। इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों को एक साथ दो माह की राशि मिलेगी। यानी कि अगर इस माह पैसे मिलते हैं तो लाभुकों को एक साथ दो माह की राशि यानी कि 2500 रुपये दिये जायेंगे।
मार्च तक बढ़ सकता है आधार से बैंक खाता जोड़ने का समय
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दिसंबर माह में आधार से बैंक खाता को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी। लेकिन कुछ कारणवश कई लोग इसे अब तक पूरा नहीं कर पाये हैं, खबर है कि अब सरकार इसके लिए 31 मार्च तक समय दे सकती है। इसका प्रस्ताव कैबिनेट से 18 फरवरी को होने वाली बैठक में पारित हो सकता है। इस योजना के तहत राज्यभर में 67।60 लाख आवेदन जमा हुए हैं। दिसंबर माह की राशि 56 लाख से अधिक लाभुकों को दी गयी थी।