रणवीर सिंह को करनी चाहिए मेरी बायॉपिक: अक्षय कुमार

रणवीर सिंह को करनी चाहिए मेरी बायॉपिक: अक्षय कुमार


गोवा के पणजी में 49वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2018 (IFFI 2018) के शुभारंभ के अवसर पर अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि अगर इस समय उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाई जाए तो उनका रोल रणवीर सिंह को निभाना चाहिए।

समारोह के दौरान करण जौहर ने अपने फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' की तर्ज पर समारोह में मौजूद अक्षय कुमार और मंत्री राज्यवर्धन के साथ कुछ सवाल-जवाब किए, इसी बातचीत में अक्षय ने अपनी बायॉपिक बनाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि रणवीर सिंह को उनकी बायॉपिक में उनका रोल निभाना चाहिए। इस मौके पर करण ने मंत्रीजी से भी कई सवाल पूछे।

करण - सामाजिक मुद्दों के विषय पर जिस तरह की मनोरंजन से भरपूर फिल्में आप कर रहे हैं, क्या यह आपकी सोची-समझी नीति है?

अक्षय - अगर मुझे सामाजिक मुद्दों की खूबसूरत कहानियों में काम करने का मौका मिल रहा है तो क्यों न करूं, मैं यह फिल्में दिल से करता हूं, मेरे लिए वह सभी विषय या मुद्दे मायने रखते हैं, जिनमें मैने काम किया है। 'टॉइलेट: एक प्रेम कथा' तो असल जिंदगी की कहानी थी, उसके बाद 'पैडमैन', जिसे मेरी पत्नी ट्विंकल ने प्रोड्यूस की।

करण ने इस बार सवाल सूचना और प्रसारण मंत्री राजयवर्धन राठौड़ से किया कि अगर आपकी जिंदगी पर कोई बायॉपिक बनें तो कौन सा हीरो आपका रोल निभाए?

जवाब में राज्यवर्धन ने कहा, 'मेरी जिन्दगी पर फिल्म बनें तो कौन मेरा रोल निभाए यह तो नहीं बता सकता, लेकिन अगर उस फिल्म को करण जौहर जैसे निर्देशक खुद बनाएं तो फिल्म सफल जरूर हो सकती है। सुपरहिट फिल्म बनाने की कला तो आपके पास है।

राज्यवर्धन के इस जवाब के बाद अक्षय ने करण को कहा, 'करण आपको यह फिल्म जरूर बनानी चाहिए।' जवाब में करण ने कहा, 'और मैं इस फिल्म का नाम क्या रखूंगा खिलाड़ी। (जोर से सभी हंसने लगते हैं) ... वो तो बनता है... लेकिन मंत्रीजी आपने बहुत अच्छा जवाब दिया...

करण ने अगला सवाल अक्षय से किया कि अगर आपकी जिंदगी पर बायॉपिक बनें तो आप किस हीरो को अपना रोल हुए देखना चाहेंगे?

अक्षय की बात सुन मंत्रीजी बोले, 'अभी रणवीर सिंह फ्री नहीं है.. उनकी डेट्स फिक्स हो गई हैं।' करण ने कहा, 'अब क्या डेट्स, फिक्स अब तो शादी हो गई, अक्षय कुमार एक बार बोलेंगे तो रणवीर तुरंत तैयार हो जाएंगे। वैसे रणवीर सिंह सबसे अच्छी पसंद है अक्षय की।'

इस मौके पर करण ने कहा, 'मैंने आज तक अक्षय के साथ एक भी फिल्म नहीं बनाई है, लेकिन अब बनाना चाहता हूं। यह मौका बहुत अच्छा है अपनी बात कहने का।' करण की बात सुनकर मंत्रीजी बोले, 'अच्छी बात है, आप दोनों साथ में काम करेंगे, तो यह आपकी घोषणा है क्या।'

इस दौरान एक करण से पूछा कि अगर आपको कोई मंत्रिपद दिया जाए तो आप कौन सा विभाग लेना चाहेंगे?

अक्षय के कुछ बोलने से पहले ही मंत्रीजी ने कहा, 'अक्षय को मेरी जगह लेनी चाहिए, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और खेल मंत्रालय, इन दोनों, इन दोनों काम में अक्षय माहिर हैं। साथ ही अक्षय को मनोहर परिकर वाली जगह यानी डिफेंस मिनिस्टर का पोर्ट-पोलियो भी जंचेगा।'

अक्षय ने कहा, 'जी हां खेल को लेकर मेरा प्यार हमेशा से रहा है। मैंने मंत्रीजी से कहा है कि मैं अगर देश के लिए कुछ भी कर सकूं तो मेरे लिए बड़ी बात होगी।