राम मंदिर निर्माण को लेकर BJP के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान

राम मंदिर निर्माण को लेकर BJP के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान

 
नवाबगंज(उत्तर प्रदेश)

 भाजपा के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंदिर निर्माण में देरी होने पर कहा कि अगर राम मंदिर अब नहीं बना तो फिर कभी नहीं बनेगा। इसके बाद भाजपा सांसद ने कहा कि जल्द ही अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा।

साक्षी महाराज ने कहा कि संभावना तो यह थी कि सुप्रीम कोर्ट मंदिर बनाने का निर्णय जल्द से जल्द देगा, लेकिन देखने में आ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट छोटे-छोटे मामलों में निर्णय सुना रहा है। लेकिन जो 100 करोड़ के हिंदुओं की आस्था का विषय है, उसको सुप्रीम कोर्ट ने लटकाने का काम किया है, जिससे लोगों की भावनाएं क्षीण हो गई हैं।

साक्षी महाराज ने आगे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 22 लाख रुपए से नगर पंचायत के बोर्ड नंबर 3 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कस्बा स्वच्छ हो सकेगा। नगर पंचायत में पिंक शौचालयों का महिलाओं के लिए अलग से निर्माण किया गया है।