52वें दिन फिल्म छावा ने तोड़े कई रिकॉर्ड, रचा इतिहास

मुंबई। ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा सिनेमाहॉल में एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाती जा रही है। विक्की कौशल की फिल्म ने थिएटर्स में 50 दिनों का शानदार सफर पूरा कर लिया है। अब फिर से नए सिरे से रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत कर रही है।
फिल्म की कमाई अभी भी जारी
बता दें कि सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने के बावजूद सिनेमाहाल में छावा देखने दर्शक पहुंच रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 52वें दिन कितनी कमाई की है और फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है। साथ ही, ये भी जानते हैं कि फिल्म ने आज कौन सी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
7 हफ्तों में 609.87 करोड़ रुपये की कमाई
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 7 हफ्तों में हिंदी और तेलुगु मिलाकर 609.87 करोड़ रुपये कमाए। छावा हिंदी वर्जन के रिलीज के 4 हफ्ते बाद तेलुगु में रिलीज हुई थी और तेलुगु वर्जन से हुई कमाई सिर्फ 3 हफ्तों की है।
फिल्म की अब तक कुल कमाई 612.62 करोड़ रुपये
50वें और 51वें दिन फिल्म की कमाई 55 लाख और 90 लाख हुई। यानी फिल्म 51 वें दिन तक 611.32 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब तक छावा फिल्म की पूरी कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 612.62 करोड़ रुपये कमा लिया है। इस आंकड़े में अभी बदलाव भी हो सकता है।
ज्यादा कमाई करने वाली 10 बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
छावा ने रिलीज के 52वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इनमें से कुछ फिल्मों की तो 8वें हफ्ते की टोटल कमाई छावा की आज की कमाई से कम है। तो नीचे नजर डालते हैं कि छावा ने किन किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
गदर की 8वें हफ्ते की पूरी कमाई 2- 55 लाख
आरआरआर फिल्म की 8वें हफ्तें में हिंदी वर्जन से पूरी कमाई- 80 लाख
एनिमल- 20 लाख (52वें दिन की कमाई)
जवान- 13 लाख (52वें दिन की कमाई)
पुष्पा 2 की 52वें दिन सभी भाषाओं से हुई कमाई- 45 लाख
स्त्री 2- 90 लाख (52वें दिन की कमाई)
पठान- 20 लाख (52वें दिन की कमाई)
कल्कि- 6 लाख (52वें दिन सभी भाषाओं से हुई कमाई)
बाहुबली 2- 1.4 करोड़ (8वें हफ्ते में हुई हिंदी से कमाई जिसे 8वें हफ्ते की शुरुआत के दो दिनों में ही छावा पीछे कर चुकी है)
2.0- 3 लाख (8वें हफ्ते की कुल कमाई)
छावा, संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म
संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में दिखे हैं। फिल्म के बजट की बात करें तो इसे बनाने में 130 करोड़ रुपये का खर्च आया है।