लगातार 22 वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते ही वर्ल्ड क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा करते हुए लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी देश की पुरुष टीम भी नहीं बना पाई है। इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही पुरुष टीम के नाम था, जिसने लगातार 21 मैच जीते हैं। कंगारू टीम का यह सफर 12 मार्च, 2018 से शुरू हुआ है।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। कीवी टीम ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की शानदार गेंदबाजी के सामने 48.5 ओवरों में ऑलआउट होकर 212 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लॉरेन डाउन ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एमी सैटर्थवेट ने 32 और एमेलिया कैर ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेघन स्कूट ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि तीन विकेट निकोला कैरी को भी मिले।
213 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम को पहला झटका रशेल हेयनेस के रूप में 23 रनों पर लगा। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर एलिसा हीली, ऑलराउंडर एलिस पैरी और एशलेग गार्डनर की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 39वें ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
