लीबिया में राजनीतिक संकट के समाधान के लिए सभी दलों की भागीदारी आवश्यक: फयाज सिराज
त्रिपोली (शिन्हुआ)
संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबिया के प्रधानमंत्री फयाज सिराज ने देश में जारी राजनीतिक संकट के समाधान के मद्देनजर एक बैठक में भाग लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। सिराज ने यह टिप्पणी अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान के कमांडर थॉमस वाल्डहॉसर और लीबियाई मामलों के अमेरिकी प्रभारी पीटर बोड के साथ मंगलवार को आयोजित एक बैठक के दौरान की। लीबियाई प्रधानमंत्री के सूचना कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री सिराज ने लीबिया के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठकों के माध्यम से राष्ट्रीय सहमति प्राप्त करने की दिशा में अपने प्रयासों को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। सिराज ने लीबिया में नागरिक अधिकारों और देश की सेना के एकजुट होने की आवश्यकता पर भी बल दिया। गौरतलब है कि लीबिया में वर्ष 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी के शासन के पतन के बाद से लीबिया हिंसा और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है।