वानखेडे़ स्टेडियम में एमएस धोनी ने विकेट के पीछे बनाया खास रिकॉर्ड, सुरेश रैना ने किया रिएक्ट

वानखेडे़ स्टेडियम में एमएस धोनी ने विकेट के पीछे बनाया खास रिकॉर्ड, सुरेश रैना ने किया रिएक्ट

 नई दिल्ली  
करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया। टीम ने इसी के साथ जीत की हैट्रिक पूरी की और आईपीएल 2021 के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई। इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने 8 गेंदों पर 17 रनों की छोटी ही सही लेकिन उपयोगी पारी खेली। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। धोनी ने बल्लेबाजी के बाद विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन कैच पकड़े। इस दौरान उन्होंने जैसे ही दीपक चाहर की गेंद पर केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन का कैच लपका, वैसे ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उनके इस कारनामे पर साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने रिएक्ट किया है।
 
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ दो कैच लेते ही धोनी के नाम आईपीएल में बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे 150 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। धोनी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अब तक 208 मैचों कुल 151 शिकार किए हैं। उनके इस रिकॉर्ड पर सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आईपीएल में 150 शिकार, एक बेहतरीन उपलब्धि है। हम सबको ऐसे ही प्रेरित करते रहो, थाला!'