विदेशों के दिव्यांग सांसद मूक-बधिर सुदीप को दे रहे चुनाव लड़ने के टिप्स

सतना
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2018 में प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे हैं. सभी दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, लेकिन इसी चुनावी अखाड़े में सतना विधानसभा में एक ऐसा प्रत्याशी मैदान में है, जो मतदाताओं के लिए कौतूहल का विषय है. ये प्रत्याशी न सुन सकता और न ही बोल सकता है.
सतना जिले के गौरैया के रहने वाले सुदीप शुक्ला सतना विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. सुदीप बैंगलौर में सॉप्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करते थे, मगर नौकरी छोड़कर अब वह मध्य प्रदेश के चुनावी अखाड़े में अपनी किश्मत आजमा रहे हैं. इस प्रत्याशी को जिताने देश भर से दिव्यांग प्रचार में जुटे हैं. ढोल-नगाड़े और सीटी बजाकर ये लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
सुदीप ने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया है. वह सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक और वाट्स एप के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं. सुदीप की बहन और एक अन्य सहयोगी इंदौर से आकर सुदीप के इशारों को जनता तक पहुचा रहे हैं.
इस दौरान नेपाल के दिव्यांग सांसद राघव बीर जोशी, युगांडा के सांसद एलेक्स, व अफ्रीका और कनाडा से भी कुछ दिव्यांग सांसद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुदीप को चुनाव लड़ने के लिए टिप्स दे रहें हैं. सुदीप का नारा है ‘एक्शन स्पीच लाउड येन वर्ड’. सुदीप के समर्थन में देश भर के दिव्यांग सतना में जुटे है और घर-घर जाकर वोट माग रहे.