सलमान खान ने शेयर किया फिल्म 'नोटबुक' का पहला लुक, दिखेंगे नए चेहरे

सलमान खान ने शेयर किया फिल्म 'नोटबुक' का पहला लुक, दिखेंगे नए चेहरे

सलमान खान बॉलिवुड में लगातार नए-नए चेहरे को लॉन्च कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि वह जहीर इकबाल को बॉलिवुड में लाने जा रहे हैं। अब जहीर के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार खत्म हुआ और सलमान ने उनकी फिल्म का पहला लुक शेयर कर दिया है।

सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म 'नोटबुक' पहला लुक जारी किया है। इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा है, बिना मिले कभी प्यार हो सकता है?' इस फिल्म से प्रनूतन बह्ल भी बॉलिवुड में कदम रख रही हैं। सलमान ने बताया कि यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 17 फरवरी को जारी होगा।

सलमान खान एक बार फिर बॉलिवुड में फ्रेश टैलंट को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फ्रेश टैलंट का नाम जहीर इकबाल है जो बॉलिवुड के बैकग्राउंड से नहीं है। जहीर के पिता और सलमान एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। हाल में सलमान ने खुद जहीर का फोटोशूट भी किया था।