वैलंटाइंस डे के दिन शादी करने जा रहे हैं सिंगर नीति मोहन और निहार

वैलंटाइंस डे के दिन शादी करने जा रहे हैं सिंगर नीति मोहन और निहार

बॉलिवुड सिंगर नीति मोहन और मॉडल से ऐक्टर बने निहार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की घोषणा की थी। इन दोनों की शादी वैलंटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी को होगी। पहले यह कपल अपने रिलेशनशिप और शादी के सवालों पर खामोश रहता था लेकिन अब इनके शादी की खबर कन्फर्म हो गई है।

अपने रिलेशनशिप के बारे में निहार ने कहा, 'मेरा एक दोस्त आसमां का मेंबर था। अपने करियर की शुरुआत में नीति मोहन भी इस बैंड की मेंबर थीं। मैंने अपने दोस्त से कई बार नीति के साथ इंट्रोड्यूज कराने की बात कही लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। एक साल पहले उसी दोस्त की शादी में एक साल पहले मैं नीति मोहन से गोवा में मिला और तभी हमारी लव स्टोरी शुरू हुई।'

जब इस कपल से पूछा गया कि किसने पहले प्रपोज किया तो निहार इस सवाल का जवाब देने के लिए अपने एक घुटने पर बैठ गए और कहा, 'हम लोग मेरे फॉर्म हाउस में घूम रहे थे और पहले से सोची हुई जगह पर पहुंचने पर एक पेड़ के नीचे मैं घुटने पर आया और नीति से पूछा कि क्या वह मुझसे शादी करेंगी?' निहार हाल में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' में प्राण सुख यादव की भूमिका में दिखाई दिए थे।