सीएम कमलनाथ ने झाबुआ में किया स्कूल चले हम अभियान का आगाज

सीएम कमलनाथ ने झाबुआ में किया स्कूल चले हम अभियान का आगाज

भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। हम सबकी पहली जिम्मेदारी है कि हर बच्चा स्कूल जाए। इसके लिए प्रदेश के हर नागरिक को स्कूल चले हम अभियान में सक्रिय जिम्मेदारी निभाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे है उन सभी को स्कूल लाने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी सभी मिलकर संयुक्त प्रयास करें। इस मौके स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सहित स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि  तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इसके पहले उन्होंने शासकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से समय पर आने और मरीजों के लिए अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को अस्पतालों में नि:शुल्क पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जाए। अस्पताल में सभी तरह की जांचे करने के इंतजाम भी किए जाए।

स्कूल चले हम अभियान के बाद मुख्यमंत्री  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बच्चियों के विवाह में सरकार हर तरह से मदद करने को तैयार है।